तेलंगाना में जयपाल रेड्डी के बाद कांग्रेस ने अपने एक और नेता को खो दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मुकेश गौड़ का हैदराबाद में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पूर्व मंत्री मुकेश गौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने मंत्री और एक विधायक के रूप में उनकी सेवाओं को याद किया. सीएम ने परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
Senior Andhra Pradesh Congress leader and former state minister Mukesh Goud passes away in Hyderabad. He was suffering from cancer. pic.twitter.com/wgTzz17wMd
— ANI (@ANI) July 29, 2019
रेड्डी का जन्म तेलंगाना के महबूबनगर में हुआ था और वे पांच बार लोकसभा में निर्वाचित हुए थे तथा दो बार राज्यसभा सदस्य भी बन चुके थे.
रेड्डी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र होने के दौरान से ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर दिया. आपातकाल लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और जनता पार्टी में शामिल हो गए और बाद में उसके महासचिव भी बन गए. उन्होंने 1980 में मेडक लोकसभा सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा, हालांकि वे हार गए.
रेड्डी इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे। वह संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों में भी मंत्री रहे और नगर विकास एवं संस्कृति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्रालय संभाले.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रेड्डी के निधन पर शोक जताया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए अपने संदेश में मंत्री पद पर रहते हुए रेड्डी के कामों को याद किया. उन्होंने कहा रेड्डी एक अच्छे सांसद थे.