scorecardresearch
 

तमिलनाडु: वेदारण्यम में दो समूहों में झड़प, 400 पुलिसकर्मी तैनात

शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement
X
वेदारण्यम में बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगाई गई (फोटो-लोकप्रिय)
वेदारण्यम में बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगाई गई (फोटो-लोकप्रिय)

तमिलनाडु के नागपट्टिनम में दो समूहों में झड़प के बाद तनाव का माहौल है. रविवार शाम को नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद एक समूह ने कार में आग लगा दी. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके गए थे. इसके विरोध में दूसरे समूह ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा ढहा दी. इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

बाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगा दी गई. पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement