तमिलनाडु के नागपट्टिनम में दो समूहों में झड़प के बाद तनाव का माहौल है. रविवार शाम को नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद एक समूह ने कार में आग लगा दी. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके गए थे. इसके विरोध में दूसरे समूह ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा ढहा दी. इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
Nagapattinam: Statue of Dr. BR Ambedkar vandalised by a person amid clashes between two groups in Vedaranyam yesterday. #TamilNadu pic.twitter.com/cMSDpxjrBa
— ANI (@ANI) August 25, 2019
बाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगा दी गई. पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.