पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बार फिर हनुमान चालीसा को लेकर बवाल हुआ. मंगलवार को सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने जमा हुए थे लेकिन पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. दरअसल हुआ यूं कि हावड़ा के डबसन रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने पुलिस की इजाजत से सड़क को दो हिस्सों में बांटकर बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने जमा हुए थे लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने उस हिस्से का भी अतिक्रमण शुरू कर दिया, जिसे ट्रैफिक की आवाजाही के लिए छोड़ा गया था. इसी बात पर पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई. झड़प में कई लोगों को मामूली चोटें आईं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि बंगाल में जय श्रीराम के बाद अब हनुमान चालीसा को लेकर घमासान मचा हुआ है. हावड़ा में एक बार फिर सैकड़ों लोगों ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ी. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. दरअसल, हावड़ा में बीजेपी शुक्रवार को सड़क पर नमाज का विरोध कर रही है, जिसके जवाब में अब सड़क पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का आयोजन करना शुरू कर दिया है.
इससे पहले भी हावड़ा के बाली खाल के नजदीक बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश और प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में सड़क पर सैकड़ों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था. बीजेपी के इस हनुमान चालीसा पाठ के कारण कई घंटों तक रास्ता बंद रहा. इस बाबत बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि जब एक धर्म के लोग शुक्रवार के दिन रास्ते पर बैठ कर नमाज पढ़ सकते हैं, तो हम हनुमान चालीसा क्यों नहीं? अब हावड़ा में प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा.