उत्तर प्रदेश के जालौन में कूड़ा डालने पर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 8 लोग घयाल हो गए. घायलों में दो व्यक्ति गंभीर बताए जा रहे हैं. पहले इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मामला जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र का है.
दोनों पक्षों में लाठी डंडे की लड़ाई इतनी गंभीर हुई कि आसपास दहशत का माहौल बन गया. पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहले तो विवाद शांत कराया, फिर घायलों को पीएचसी बाबई पहुंचाया गया. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल की बड़ी टीम वहां पहुंच गई है और शांति कायम करने के लिए कैंप लगाई गई है. थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.