तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन के सामने एक महिला के द्वारा बीजेपी विरोधी नारे लगाने का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है. नारेबाजी करने वाली महिला लुई सोफिया को गिरफ्तार कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसपर बवाल जारी है. सोफिया ने बेल के लिए अप्लाई कर दिया है.
विवाद होने के बाद सोफिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर घटना के बारे में बताया गया. उन्होंने ट्वीट किया कि क्या अगर में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करती हूं, तो क्या मुझे फ्लाइट से उतार दिया जाएगा.
I am on a flight with Tamilisai Soundarajan and really want to shout "மோடி-BJP-RSS இன் பாசிச ஆட்சி ஒழிக". Will I be kicked off the flight?
— Lois (@Red_Pastures) September 3, 2018
क्या है पूरा मामला?#WATCH BJP Tamil Nadu President Tamilisai Soundararajan got into an argument with a co-passenger at Tuticorin airport. The passenger who has now been detained had allegedly raised 'Fascist BJP Govt down down' slogan #TamilNadu pic.twitter.com/TzfyQn3IOo
— ANI (@ANI) September 3, 2018
दरअसल, लुई सोफिया नाम की यह महिला विमान में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन के साथ ही सफर कर तूतीकोरिन पहुंची थी. सुंदरराजन जैसे ही अपना सामान लेने लगेज बॉक्स के पास पहुंचीं, महिला ने 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारेबाजी से परेशान सुंदरराजन और सोफिया के बीच हल्की बहस भी हुई.
जिसके बाद सुंदरराजन की शिकायत पर पुलिस ने सोफिया को गिरफ्तार कर लिया. महिला को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में कोकिराकुलम जेल भेज दिया.
तेज हुई राजनीति
इस मामले पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट में लिखा कि यह मामला लोकतंत्र और बोलने की आजादी के खिलाफ है.
उन्होंने सोफिया को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि आपको (तमिलनाडु सरकार) उन लाखों लोगों को गिरफ्तार करना होगा जो इस तरह के नारे लगाते हैं. मैं भी इस तरह के नारे लगाउंगा. 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय'
वहीं इस मामले को लेकर सोफिया के पिता ने बीजेपी नेता तमिलसाई सुंदरराजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उनकी बेटी को धमकाने और गाली देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सुंदरराजन ने कहा, एक अधेड़ उम्र की महिला मुझे देखते ही नारेबाजी करने लगी और अराइवल गेट तक मेरा पीछा करते हुए आ गई. उसके हाव-भाव डराने वाले थे. मुझे लगता है उसके पीछे कुछ संगठन काम कर रहे हैं.