तमिल न्यूजपेपर दिनामलार को धमकी भरी चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में आतंकी हमले की धमकी दी गई है, जैसा हमला फ्रेंच व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो के दफ्तर में हुआ था.
अंग्रेजी में छपी इस चिट्ठी में लिखा है, 'कल पेरिस चार्ली हेब्दो, आगे दिनामलार.' ये सब भारत के नक्शे के पीछे लिखा था. ये डाक अज्ञात तत्वों द्वारा 'द बेस मोमेंट' डाक से भेजा गया था, जिसका पता 3/10 उक्डम कोवाई, तमिलनाडु था.

नक्शे के नीचे ओसामा बिन लादेन की तस्वीर थी और लिखा था, 'बाई अल कायदा', और कुछ शब्द अरबी में हस्ताक्षर की तरह लिखे थे.' इस चिट्ठी के आने के बाद से जांच शुरू हो गई है और अखबार के दफ्तर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.