देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है. H1N1 वायरस के कारण 31 और लोगों की मौत हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 774 हो गई है. वहीं इससे प्रभावित लोगों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच गई है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘स्वाइन फ्लू के कारण कुल 12, 963 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि इस वर्ष 20 फरवरी तक मरने वालों की संख्या 774 है.’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि दवाओं की कोई कमी नहीं है और स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तमाम तरह के साजो सामान से लैस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 20 फरवरी तक राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 206 हो गई, जबकि वहां 4185 लोग प्रभावित हुए हैं. गुजरात में मृतकों की संख्या 186 और प्रभावित लोगों की संख्या 2637 है. मध्य प्रदेश में कुल 103 लोग और महाराष्ट्र में 92 लोग स्वाइन फ्लू की भेंट चढ़ चुके हैं.
तेलंगाना में 51 लोगों की मौत हुई है और कर्नाटक में 33 लोगों को स्वाइन फ्लू निगल गया है. पंजाब और हरियाणा में क्रमश: 31 और 20 लोगों के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की खबर है. दिल्ली में नौ लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है.
भारत के दवा महानियंत्रक जीएन सिंह द्वारा सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रकों को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘जनता में दवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आपसे अपील की जाती है कि आप अपने राज्यों और संघशासित प्रदेशों में दवा विक्रेताओं को अपनी दुकान में विशेष स्थान पर यह लिखने का निर्देश दें कि... ‘स्वाइन फ्लू की दवा यहां उपलब्ध है.’
भाषा से इनपुट