योग गुरू रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. रामदेव पर उनके विरोधियों के हमले की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से स्वामी रामदेव पर हमले के बढ़ते खतरे की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला किया.
अब तक रामदेव को उत्तराखंड के भीतर राज्य सरकार के फैसले के अनुरूप जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती है.