scorecardresearch
 

...जब ढाई साल पहले AIIMS में 5 घंटे की सर्जरी के बाद सुषमा स्वराज को मिला था नया जीवन

10 दिसंबर 2016 को सुषमा स्वराज की किडनी का सफल प्रत्यारोपण दिल्ली स्थित एम्स में ही हुआ था. तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मिलकर उनके किडनी का प्रत्यारोपण किया था

Advertisement
X
सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में निधन (फाइल फोटो)
सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में निधन (फाइल फोटो)

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. करीब ढाई साल पूर्व उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. उसके बाद से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. हालांकि संसदीय राजनीति से अलग होने के बावजूद वह देश के घटनाक्रमों को लेकर काफी सक्रिय बनी हुई थीं.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

10 दिसंबर 2016 में सुषमा स्वराज की किडनी का सफल प्रत्यारोपण दिल्ली स्थित एम्स में ही हुआ था. तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मिलकर उनके किडनी का प्रत्यारोपण किया था. बताया जाता है कि अनरिलेटेड स्वैच्छिक डोनर ने उन्हें किडनी दान की थी.

Advertisement

(LIVE: सुषमा स्वराज के निधन पर यहां पढ़ें हर अपडेट)

बता दें कि सुषमा स्वराज को पहले से ही मधुमेह की परेशानी थी. उनकी किडनी फेल्योर का यही मुख्य कारण माना गया. उन्हें 7 नवंबर 2016 को एम्स में भर्ती किया गया था. 16 नवंबर 2016 को उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और बताया कि किडनी फेल्योर के चलते वह एम्स में भर्ती हैं, जहां किडनी प्रत्यारोपण होना है. इसके बाद कई लोगों ने उन्हें किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की थी.

(धारा 370 पर था सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट- जीवन में इसी दिन का इंतजार था)

सुषमा स्वराज की सक्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि तबीयत खराब होने से कुछ देर पहले तक वह ट्विटर पर सक्रिय रहीं. तबीयत बिगड़ने से कुछ ही देर पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी.

(कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से ये कहकर दुनिया से रुखसत हो गईं सुषमा)

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनंदन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.' वहीं, उन्होंने शाह के लिए लिखा, 'गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषषण के लिए बधाई.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement