पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के एक महीने के अंदर ही अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. स्वास्थ्य कारणों से सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री न बनने का भी अनुरोध किया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज अब कैबिनेट मंत्री नहीं हैं.
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबर पर संपर्क नहीं किया जा सकता.
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज अपने कार्यकाल के दौरान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं. ट्विटर के जरिए उन्होंने देश और विदेश में रह रहे भारतीयों की काफी मदद की. ट्विटर पर तुरंत प्रतिक्रिया देने और मदद करने के सुषमा के अंदाज की लोग हमेशा सराहना करते रहे हैं.
सुषमा स्वराज के सरकारी आवास खाली करने के कदम का सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वागत किया. ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ लोग जहां सरकारी आवास छोड़ने को तैयार नहीं होते. वहीं सुषमा स्वराज ने खुद सरकारी आवास खाली कर दिया है.
Yes, unlike some others she didn’t try to hang on to the govt house & facilities. This shows the class of a person. Sushma ji will always be remembered very fondly not only by all Indians but also by NRIs across the world whom the MEA helped 24x7 😀🌹🙏!
— J.R.Singh (@JJairsingh) June 29, 2019
Your ethics & probity in public life is role model for all of us , Sushma Ma’am !
— Lali (@LaliGanguli) June 29, 2019
ट्विटर यूजर्स ने कहा, अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं, इसे कहते हैं संस्कार और समर्पण. देखिए लोगों ने किस अंदाज में सुषमा स्वराज के सरकारी आवास खाली करने की तारीफ की.
This is the beauty of working sincerely. When others hold on to their alloted bungalows even after not being in office, Here is a Minister who did Her job superbly well. Will miss you Ma'am.
— Pankaj (@RjPankaj983) June 29, 2019
अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं.... इसे कहते हैं संस्कार और समर्पण
— Janardan Mishra (@JBMIS) June 29, 2019
अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं.. great mam we are so proud of you.
— Khushwant Ameta (@Khushwant_Ameta) June 29, 2019