scorecardresearch
 

सरकारी आवास खाली करने के बाद सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज की ऐसे हुई तारीफ

सुषमा स्वराज के सरकारी आवास खाली करने के कदम का सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वागत किया. ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ लोग जहां सरकारी आवास छोड़ने को तैयार नहीं होते वहीं सुषमा स्वराज ने खुद सरकारी आवास खाली कर दिया है.

Advertisement
X
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो-PTI)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो-PTI)

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के एक महीने के अंदर ही अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. स्वास्थ्य कारणों से सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री न बनने का भी अनुरोध किया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज अब कैबिनेट मंत्री नहीं हैं.

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबर पर संपर्क नहीं किया जा सकता.

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज अपने कार्यकाल के दौरान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं. ट्विटर के जरिए उन्होंने देश और विदेश में रह रहे भारतीयों की काफी मदद की. ट्विटर पर तुरंत प्रतिक्रिया देने और मदद करने के सुषमा के अंदाज की लोग हमेशा सराहना करते रहे हैं.

Advertisement

सुषमा स्वराज के सरकारी आवास खाली करने के कदम का सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वागत किया. ट्विटर यूजर्स ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ लोग जहां सरकारी आवास छोड़ने को तैयार नहीं होते. वहीं सुषमा स्वराज ने खुद सरकारी आवास खाली कर दिया है.

ट्विटर यूजर्स ने कहा, अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं, इसे कहते हैं संस्कार और समर्पण. देखिए लोगों ने किस अंदाज में सुषमा स्वराज के सरकारी आवास खाली करने की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement