गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार को दयानिधि मारन, कलानिधि मारन, उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और समूह की कंपनियों की 742.58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. समूह की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि सन टीवी ग्रुप के सभी चैनल चल रहे हैं.
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में मारन
दयानिधि मारन के मुताबिक, केंद्र सरकार की अनुमति से ही विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों में निवेश कर सकती हैं. उन्होंने कहा, 'ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, वह
कथित अपराध से पहले की है.' ईडी के खिलाफ मारन अब कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. उन्हें भरोसा है कि मामले में जीत उनकी होगी.
शेयर बाजार पर नजर
सन टीवी ग्रुप में कलानिधि मारन की 75 फीसदी हिस्सेदारी है. संपत्ति जब्ती का इस कंपनी के शेयर पर क्या असर पड़ेगा यह सोमवार को पता चलेगा. 1 अप्रैल को
सन टीवी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 453.85 रुपये पर बंद हुए थे.
क्या है एयरसेल-मैक्सिस मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो का आरोप है कि दयानिधि मारन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एयरसेल के प्रमोटर सी. शिवशंकरन को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए मजबूर किया
और मलेशियाई कारोबारी टी.आनंद कृष्णन को एयरसेल का अधिग्रहण करने में मदद की.शिवशंकरन ने आरोप लगाया है कि दयानिधि मारन ने मैक्सिस समूह को उनकी
कंपनी का अधिग्रहण करने में मदद की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मैक्सिस ने एस्ट्रो नेटवर्क के जरिए एक कंपनी में निवेश किया है, जो कथित तौर पर मारन
परिवार की कंपनी है.
IANS से इनपुट