विधानसभा में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के बयान पर जहां बुधवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने सड़क से लेकर शर्मा के घर तक प्रदर्शन किया, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए, लेकिन AAP ने विधायक के घर के सामने गुंडागर्दी की है.
सतीश उपाध्याय ने ओपी शर्मा के घर के बाहर 'आप' के पद्रर्शन और सदन में 'आप' विधायकों के बर्ताव पर कहा, 'दिल्ली ने कभी इससे पहले विधायकों का अंहकारी रवैया नहीं देखा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वाराज और आम आदमी की बात करते हैं, जबकि उनके विधायक सड़कों पर आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते हैं.' उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने ओपी शर्मा को समन किया है और सदन के भीतर की घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सदन के अंदर उनके विधायकों को निशाना बना रही है और मामले को जानबूझकर महिलाओं की अस्मिता से जोड़ा गया है. सतीश उपाध्याय ने कहा, 'आम आदमी पार्टी सदन के भीतर गुंडागर्दी कर रही है. विधायकों पर हमला किया जा रहा है. अगर आप लोकतंत्र में प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको इसे लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए.'
दिल्ली में VIP कल्चर को बढ़ावा
सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदेश में अराजकता के साथ शासन कर रही है. बीते 10 महीनों में राज्य में सरकार ने वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दिया है. केजरीवाल बताएं कि 'आप' की सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग कौन चला रहा है. आज अरविंद केजरीवाल के पास एक भी विभाग नहीं है, लेकिन उन्होंने सचिवालय चलाने के लिए सीएमओ में 200 कर्मचारियों की बहाली कर रखी है.
'हम अर्धनारीश्वर के अनुयायी हैं'
दूसरी ओर, बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और केजरीवाल अराजकता कर रहे हैं. शर्मा ने कहा, 'हम अर्धनारीश्वर के अनुयायी हैं. हम महिलाओं, बेटियों का हमेशा से पूरा सम्मान करते हैं. आज के प्रदर्शन के लिए अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बाहर से बुलाया था. मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 10 महीनों में महिला सुरक्षा के लिए क्या किया है. कुछ भी नहीं. केजरीवाल अराजक हैं.'
'बीजेपी बताए क्या है उनकी सोच'
गौरतलब है कि बुधवार को दिनभर दिल्ली की सियासत में ओपी शर्मा के बयान पर बवाल मचा. आम आदमी पार्टी के महिला मोर्चा ने किया अलका लांबा को लेकर शर्मा के बयान की निंदा करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया. 'आप' महिला मोर्चा ने ओपी शर्मा के घर के सामने न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि उनका पुतला भी फूंका. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अलका लांबा पर शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को महिलाओं के प्रति उनकी सोच को खुलकर सामने रखना चाहिए कि आखिर उनकी सोच किया है.
प्रदर्शन करते हुए महिला मोर्चा ने दिल्ली विधानसभा से दो दिनों के लिए बर्खास्त हुए विधायक ओपी शर्मा को पूरे सत्र के लिए बर्खास्त करने की मांग की.