scorecardresearch
 

बिहार के बाद MP में भी बीजेपी को झटका, लोकसभा में 45 के आंकड़े पर पहुंची कांग्रेस

बीजेपी शासित मध्य प्रदेशमें पार्टी की हार ने इससे पहले छह लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में बीजेपी की जीत के रथ को थाम लिया और लोकसभा में कांग्रेस की सीटें 45 हो गईं, वहीं 543 सदस्यीय सदन में भाजपा की सीटें 281 रह गईं.

Advertisement
X
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से जीते कांतिलाल भूरिया (फाइल फोटो)
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से जीते कांतिलाल भूरिया (फाइल फोटो)

बिहार के बाद अपने गढ़ मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को झटका लगा. मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को करारी श‍िकस्त दी. हालांकि बीजेपी के लिए राहत की बात यह रही कि वह पूर्वोत्तर राज्य मण‍िपुर में कमल ख‍िलाने में कामयाब रही. जबकि तेलंगाना की वारंगल (रिजर्व) सीट पर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपना कब्जा कायम रखा.

लोकसभा में 281 के आंकड़े पर पहुंची बीजेपी
बीजेपी शासित राज्य में पार्टी की हार ने इससे पहले छह लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में बीजेपी की जीत के रथ को थाम लिया और लोकसभा में कांग्रेस की सीटें 45 हो गईं, वहीं 543 सदस्यीय सदन में भाजपा की सीटें 281 रह गईं. यह उपचुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था जिसके लिए उन्होंने रतलाम और झाबुआ में छह दिन में 27 रैलियां की थीं.

Advertisement

88 हजार वोटों से जीते कांतिलाल
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने 88832 मतों के अंतर से विजय दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की निर्मला भूरिया को हराया. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि यह रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है. यहां से परिवर्तन की जो लहर शुरू हुई है, वह पूरे प्रदेश और केन्द्र में भी बदलाव लाएगी.

देवास में जीती बीजेपी
हालांकि भाजपा को देवास विधानसभा उपचुनाव में सहानुभूति लहर का फायदा मिला. मौजूदा विधायक तुकोजी राव पवार के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस के जयप्रकाश शास्त्री को 30778 मतों के अंतर से हराया.

मणिपुर में कमल ख‍िला
उधर बीजेपी ने मणिपुर में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को जीतते हुए राज्य विधानसभा में अपना खाता खोल लिया, जबकि कांग्रेस एवं हिल स्टेट पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी ने क्रमश: मिजोरम एवं मेघालय में एक एक विधानसभा उपचुनाव में सफलता हासिल की. बीजेपी ने जहां मणिपुर की थांगमेइबैंड और थांगजू सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस एजल उत्तर तृतीय पर विजयी हुई जबकि एचएसपीडीपी ने मेघालय में नांगसटोइन में अपनी सीट बरकरार रखी.

मणिपुर में बीजेपी ने जीतीं 2 सीटें
मणिपुर में बीजेपी ने दोनों सीटों पर कांग्रेस को शिकस्त दी. बीजेपी के के जयकिशन सिंह ने 12098 वोट हासिल कर थागमेइबैंड सीट जीती जबकि कांग्रेस के ज्योतिन वाइखोम को इस सीट पर 10195 मत मिले. चुनाव कार्यालय के अनुसार बीजेपी के टी विश्वजीत सिंह ने कांग्रेस के विजय कोइजाम को हराकर थांगजू सीट जीती. सिंह को 14605 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 11393 मत मिले.

Advertisement

मेघालय में हारी कांग्रेस
मिजोरम में कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री लल थंगवाला के छोटे भाई लल थानजारा ने एजल उत्तर तृतीय सीट जीत ली. इस सीट पर लल थानजारा को 6175 वोट मिले जबकि मिजो नेशनल फंट्र के के वानलावेना को 2790 वोट और राजग के उम्मीदवार ललधुवामा को 1887 वोट मिले. मेघालय में विपक्षी एचएसपीडीपी के डियोस्टार ज्यानडियांग ने नांगस्टोइन सीट पर करीब 2763 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार ग्रेबियल वाहलांग को हराया.

तेलंगाना में टीआरएस का कब्जा बरकारर
तेलंगाना की वारंगल (रिजर्व) सीट पर टीआरएस ने अपना कब्जा कायम रखा. टीआरएस उम्मीदवार पसनूरी दयाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करीब 4.6 लाख मतों के विशाल अंतर से पराजित किया.

Advertisement
Advertisement