विरोध मार्च निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सोमवार रात कथित रूप से सीपीएम कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हमले के विरोध में तिरुवनंतपुरम में हड़ताल का ऐलान किया गया है. दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है.
सोमवार रात करीब 10 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की ओर से शहर में मास्टर प्लान लागू किए जाने के विरोध में मार्च निकाला था. बीजेपी का कहना है कि अगर मास्टर प्लान लागू किया गया तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ सकता है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष समेत 23 घायल
सरकार ने पहले मास्टर प्लान पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया, जिसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे . आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में करीब 23 लोग घायल हो गए, जिनमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. मुरलीधरन भी शामिल हैं.
बवाल की सूचना पुलिस को दी गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. बवाल के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई.