scorecardresearch
 
Advertisement

पंगा-स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज, फैंस से मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स

aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 8:25 AM IST

Street Dancer 3D, Panga Review, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, Kangana Ranaut: कंगना रनौत की पंगा और वरुण धवन-श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी स्ट्रीट डांसर 3D सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पंगा एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. वहीं स्ट्रीट डांसर 3D डांस पर बेस्ड है. स्ट्रीट डांसर 3D को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. तो पंगा को अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है. दर्शकों में दोनों फिल्मों का क्रेज है. स्ट्रीट डांसर 3D को वर्ल्डवाइड 4370 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इनमें 3700 भारत और 670 स्क्रीन्स ओवरसीज की हैं. ये फिल्म 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज की गई है. बात करें पंगा की तो इसे वर्ल्डवाइड 1900 स्क्रीन्स (1450 भारत और 450 ओवरसीज) मिली हैं.

 

3:40 PM (5 वर्ष पहले)

कैसी बनी हैं कंगना की पंगा? पढ़ें रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga
कंगना रनौत और जस्सी गिल की फिल्म पंगा की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म देखने जाने से पहले पढ़ें पंगा का रिव्यू. 
Panga Movie Review: सपनों की राख में चिंगारी का काम करती है कंगना रनौत की पंगा
1:38 PM (5 वर्ष पहले)

पढ़ें, Street Dancer 3D का रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga
जानें कैसी बनी है वरुण-श्रद्धा के अभिनय से सजी फिल्म. यहां पढ़ें Street Dancer 3D Review: रोमांचित करने वाला डांस, पर निराश करती है वरुण-श्रद्धा की एक्टिंग
12:49 PM (5 वर्ष पहले)

स्ट्रीट डांसर 3D के लिए श्रद्धा नहीं थीं पहली पसंद

Posted by :- Hansa Koranga
स्ट्रीट डांसर 3D में फीमेल लीड के लिए पहले कटरीना कैफ को कास्ट किया जाना था. लेकिन दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से कटरीना इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. बाद में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया.
View this post on Instagram

Guided by love ✨

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

11:54 AM (5 वर्ष पहले)

देखें, Street Dancer 3D का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर फिल्म Street Dancer 3D का  ट्रेलर डांस के तड़के से भरपूर दिखा. ट्रेलर में डांस सीक्वेंस और डांस बैटल जबरदस्त दिखे. लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया.

Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

कैसी है कंगना की पंगा, पढ़ें EARLY REVIEW

Posted by :- Hansa Koranga
कंगना रनौत की फिल्म पंगा के मॉर्निंग शोज हाउसफुल नहीं है. पहला हाफ अच्छा है. मूवी में कंगना और जस्सी के आगे उनके बेटे का किरदार ज्यादा दमदार है. पंगा फुल फैमिली फिल्म है. कंगना और जस्सी दोनों की एक्टिंग अच्छी है.
10:39 AM (5 वर्ष पहले)

देखें, कंगना की फिल्म पंगा का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
पंगा की कहानी एक ऐसी मां के बारे में है जो फिर से अपने सपने को जीना चाहती है. कभी रेलवे के लिए कबड्डी खेलने वाली जया की अब शादी हो चुकी है, उसका एक बच्चा है लेकिन अब भी वह सपनों में अपनी उस जिंदगी को जीती है जिसे वह पीछे छोड़ आई है.

9:41 AM (5 वर्ष पहले)

जानें कौन है पंगा में कंगना का बेटा बना ये एक्टर

Posted by :- Hansa Koranga
पंगा में कंगना रनौत के बेटे का किरदार बाल कलाकार यज्ञ निभा रहे हैं. यज्ञ की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. यज्ञ को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता का अहम योगदान रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट. स्टार बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी नौकरी, कंगना का बेटा बनकर हुआ फेमस

9:01 AM (5 वर्ष पहले)

स्ट्रीट डांसर 3D को मिल रहे ऐसे रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga
वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D को भी दर्शक अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. डांस बेस्ड फिल्म की तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि उन्हें फिल्म में कोरियोग्राफी और वरुण-श्रद्धा-नोरा का डांस इंप्रेसिव लगा है.
8:28 AM (5 वर्ष पहले)

फैंस को भी पसंद आ रही कंगना रनौत की फिल्म पंगा

Posted by :- Hansa Koranga
कंगना रनौत और जस्सी गिल की स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा फैंस को भी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया रिएक्शन को देखें तो लोगों ने कंगना की अदाकारी को जमकर सराहा है. इसे कंगना के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा  रहा है.
Advertisement
8:24 AM (5 वर्ष पहले)

पंगा में कंगना रनौत की बेहतरीन अदाकारी

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पंगा को भी अच्छी रेटिंग दी है. उन्होंने फिल्म को साढ़े 3 स्टार दिए हैं. फिल्म के कंटेंट की तारीफ की गई है. कंगना की ये फिल्म इमोशनल के साथ एंटरटेनिंग भी है. तरण आदर्श ने कंगना रनौत का काम अवॉर्ड विनिंग बताया है.
8:18 AM (5 वर्ष पहले)

स्ट्रीट डांसर 3D में डांस का जलवा, म्यूजिक-कोरियोग्राफी की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
स्ट्रीट डांसर 3D को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने मूवी को DELIGHTFUL बताया है. फिल्म के डांस, म्यूजिक और कोरियोग्राफी की तारीफ की है. उन्होंने वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा के काम को सराहा है. तरण आदर्श के मुताबिक, स्ट्रीट डांसर 3D साल 2020 में बॉक्स ऑफिस की सफल फिल्मों में शुमार होगी.
Advertisement
Advertisement