भारत में उच्च पदस्थ पुलिस अफसर किस कदर अपने रसूख का बेजा फायदा उठाते हैं इसकी कुछ बेहद शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें हैं जम्मू के डीआईजी शकील बेग की और इन्हें खुद इनके बेटे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

इनमें से एक तस्वीर में डीआईजी शकील बेग को एक व्यक्ति जूता पहना रहा है. इसे पोस्ट करते हुए उनके बेटे ने लिखा, ‘रियल किंग, मेरे पिता!!! अंतिम बार उन्होंने खुद 15 साल पहले जूते पहने थे.’

एक अन्य तस्वीर में खुद इस बेटे के कैडी के रूप में एक पुलिसवाला तैनात है. शकील बेग का बेटा इंस्टाग्राम पर टोनीबेग के नाम से है. इसी साल राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिले अपने पिता की एक और तस्वीर में पिता-पुत्र एक बिल्डिंग से बाहर निकल रहे हैं और एक पुलिसवाला उनके ऊपर छाता लगाए पीछे चल रहा है. बेग ने इस पोस्ट पर लिखा- ‘मैं और पापा. बिना बारिश और सूरज के सिक्योरिटी, बंदूकें और छाता.’
सोशल मीडिया में इस खबर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक व्यक्ति ने लिखा- ये सद्दाम हुसैन की तरह है.

मीडिया में यह खबर आने के बाद पहले तो उनके बेटे (tonybeig) ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम से हटा लिया, फिर ये तस्वीर लगाई और लिखा- ‘परिवार के साथ हर साल की तरह केवल 3-4 दिन बिताया और मीडिया ने उसे इस तरह बना दिया. मैं अब इंडिया से ताल्लुक नहीं रखता, वहां लोग स्वयंभू व्यक्तित्व के आदी नहीं हैं. हालांकि किंगलाइफ 365 दिन चलती है न कि केवल 3-4 दिन.’