scorecardresearch
 

कर्नाटक संकट: सॉफिटेल होटल में चल रही कांग्रेस बागी विधायकों की मीटिंग

मुंबई में बागी विधायकों की मंगलवार रात एक और बैठक शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को जानकारी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार उस होटल में आ सकते हैं, जहां कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के साथ कांग्रेस के विधायक (फाइल फोटो-IANS)
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के साथ कांग्रेस के विधायक (फाइल फोटो-IANS)

मुंबई में कांग्रेस के बागी विधायकों की मंगलवार रात एक और बैठक शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को जानकारी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार उस होटल में आ सकते हैं, जहां कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं.

इस बैठक में चर्चा की जा रही है कि किस तरह से बागी विधायक कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के सामने पेश होंगे और इस्तीफे पर चर्चा करेंगे.

वहीं भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि किसी भी तरह से डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात न कर पाएं. बीजेपी की ओर से लागातार दावा किया जा रहा है कि उसके संपर्क में कांग्रेस के 10 विधायक हैं. इसी वजह से सोमवार को लगातार कांग्रेस के बागी विधायक होटल चेंज कर रहे थे.

इसी बीच ऐसी खबरें भी आई थीं कि बागी विधायक मुबंई से गोवा जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस के बागी विधायकों का कहना है कि उन्होंने मुंबई नहीं छोड़ा है. बागी विधायक मुंबई के सॉफिटेल होटल में ठहरे हुए हैं.

Advertisement

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंच रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

कांग्रेस के निशाने पर कार्नाटक संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) है. जेडीएस और कांग्रेस दोनों दल विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement