स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अभी भी चुनौती बताते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूली शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने, स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत अन्य अभियान में राज्यों से सहयोग मांगा है.
नई दिल्ली में मंगलवार को राज्यों के शिक्षा सचिवों की बैठक के दौरान स्मृति ने ‘पढ़े भारत, बढ़े भारत’ कार्यक्रम को भी शुरू किया. इस कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर पढ़ने, लिखने और प्रारंभिक गणित पर जोर दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी राज्यों से इन कार्यक्रम को अपने प्रदेशों में लागू करने का आग्रह किया ताकि प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर बच्चे पढ़ने, लिखने की दक्षता हासिल कर सकें और उन्हें आगे उच्च शिक्षा में मदद मिल सके.
उल्लेखनीय है कि 2014-15 के दौरान राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए 2352.57 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने विशेष जरूरत वाले बच्चों से जुड़े एक प्रकाशन को भी पेश किया जिसे एनसीईआरटी ने तैयार किया है.
बैठक के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि विशेष जरूरत वाले बच्चों को सही अर्थों में समावेशी शिक्षा के दायरे में लाना अभी भी अपूर्ण एजेंडा बना हुआ है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.
राज्यों के शिक्षा सचिवों की बैठक में पठन पाठन प्रणाली और शिक्षा की पहुंच के संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के विषय पर भी चर्चा हुई. इस बात पर जोर दिया गया कि सभी बच्चों को शिक्षा के दायरे में लाने के लिए इसका उपयोग किया जाए. मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस संदर्भ में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वेबसाइट को भी पेश किया.
स्मृति ने जल्द ही शाला दर्पण नामक नया कार्यक्रम शुरू करने का उल्लेख किया जिसमें अभिभावकों एवं विभिन्न समुदायों की वृहद सहभागिता होगी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से बालिका शिक्षा को तवज्जो देने का आग्रह किया. इस संदर्भ में उन्होंने राज्यों से स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनाने को तवज्जो देने को कहा जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में किया था.