सिक्किम से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां 250 से 300 पर्यटक जिमा में फंस गए हैं. चुंगथांग में भारी बारिश हो रही है. चुंगथांग-लाचेन-थांगू के बीच सड़क बंद है. इस कारण पर्यटक फंस गए हैं. फिलहाल लाचेन पुलिस पर्यटकों का रेस्क्यू करने में जुट गई है. तीन स्थानों से कई पर्यटकों को लाचेन लाया जा रहा है.
जिमा में लगभग 250 से 300 पर्यटक फंसे हुए हैं. लाचेन पुलिस ने तीन स्थानों से लोगों को निकाला है. भारी बारिश की चपेट में आए इन लोगों को लाचेन ले जाया जाएगा. चुंगथांग में बारिश जारी है. चुंगथांग-लाचेन-थांगू के बीच सड़क कई स्थानों पर ब्लॉक हो गई.
DC #Sikkim North: Approximately 250 to 300 tourists are stranded at Zima, people have been evacuated from 3 places by Lachen police, they will be taken to Lachen. Rainfall continues in Chungthang. Road between Chungthang-Lachen-Thangu blocked at several places. #Sikkim pic.twitter.com/epojXiLJJb
— ANI (@ANI) June 18, 2019
एजेंसी स्काई वेदर ने मंगलवार को बताया है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. कुछ जगहों पर मध्यम तो कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है.
आंध्र प्रदेश के अलावा तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. केरल के पश्चिमी तटीय हिस्सों सहित कर्नाटक, गौवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है.
इधर, दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ अन्य हिस्सों में सोमवार रात तेज बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुरू में बारिश तेज हुई, लेकिन कुछ समय बाद हल्की बूंदाबांदी के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही, हालांकि, इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. इस दौरान धीमी तो कभी तेज हवाएं भी चलीं.