scorecardresearch
 

जापान में सम्मानित होंगे श्याम सरन, मिलेगा 'ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ पुरस्कार

‘द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ जापानी सरकार का सम्मान है जो राजा मैजी ने 1875 में शुरू किया.

Advertisement
X
पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन को भारत और जापान के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देने और आपसी समझ बढ़ाने के लिए जापान का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. जापान सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह ‘अपने 2019 स्प्रिंग इंपीरियल डेकोरेशंस’ में 72 साल के सरन को ‘द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ देगी.

‘द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन’ जापानी सरकार का सम्मान है जो राजा मैजी ने 1875 में शुरू किया. जापानी दूतावास ने एक बयान में कहा कि साल 2004-2006 के दौरान भारत के विदेश सचिव रहे सरन ने जापान-भारत संबंध को कूटनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी.

दूतावास ने अपने बयान में कहा कि तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी ने अपने कार्यकाल के दौरान पांच साल में पहली बार भारत की यात्रा की. इसमें कहा गया है कि साल 2017 से सरन दोनों देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाने की दिशा में काम कर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement