scorecardresearch
 

शिवसेना ने कहा- पठानकोट के गुनहगारों पर कार्रवाई करें PM, गेंद-गेंद न खेलें

शिवसेना ने इशारों ही इशारों में आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात भी कह डाली. अपने मुखपत्र सामना में पार्टी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करें.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिदायद दी है. मुद्दा उठाया है पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले का. शिवसेना ने कहा है कि 'पठानकोट हमले का सूत्रधार मसूद अजहर और उसका भाई है. प्रधानमंत्री इनके खिलाफ कार्रवाई करें.'

पाकिस्ताना को सबूत देने की जरूरत नहीं
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि 'पठानकोट की गेंद भी अब पाकिस्तान के पास है. पाकिस्तान सबूत मांगेगा, पर सबूत देने की जरूरत नहीं है. कार्रवाई करो. क्योंकि संसद और मुंबई पर हुए हमले की गेंद भी इसी तरह पाकिस्तान के कोर्ट में गई थी. पाकिस्तानी कोर्ट में हमने अब तक इतनी गेंद धकेली हैं कि इनकी नीलामी करके पाकिस्तान की खाली पड़ी तिजोरी भरी जा सकती है.'

दुनिया से सीखने की नसीहत
शिवसेना ने सामना के अपने संपादकीय में लिखा है कि 'यह गेंद मामला हिंदुस्तान की सुरक्षा और इज्जत की धज्जियां उड़ा रहा है. सरकार के रूप में कुछ मजबूरियां हो सकती हैं. लेकिन ये मजबूरियां सिर्फ हिंदुस्तान के बार में ही क्यों हैं? रूस, फ्रांस, अमेरिका, इंग्लैड जैसे राष्ट्रों पर इनका अमल क्यों नहीं होता? दुनिया से हमें कम से कम इतना तो सीखना ही चाहिए कि गेंद-गेंद न खेलें.

Advertisement

कहा- गले की हड्डी बना हमला
शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि 'इन दिनों शाकाहारी का बोलबाला है. केंद्र सरकार के अधिकांश कर्तापुरुष शुद्ध शाकाहारी हैं. लेकिन आज पठानकोट का हमला उन सभी के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न निगली जा सकती है और नहीं उगली जा सकती है. ऐसी विकट परिस्थिति है.'

और इशारा- घर में घुसकर मारो
शिवसेना ने इशारों ही इशारों में आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात भी कह डाली. अमेरिका का उदाहरण इसी ओर निशाना है. साथ ही शिवसेना ने लिखा है कि 'प्रधानमंत्री मोदी की सहनशक्ति का भी विस्फोट हो और उस विस्फोट से "jaish" जैसे देश के दुश्मनों के चीथड़े-चीथड़े हो जाएं.'

Advertisement
Advertisement