scorecardresearch
 

'गुड़िया' केसः प्रदर्शनकारियों के 'निशाने' पर शिंदे का घर

दिल्ली में 'गुड़िया' रेप मामले में लोगों का गुस्सा शनिवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर भी निकला. शिंदे के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की.

Advertisement
X
शिंदे का घर
शिंदे का घर

दिल्ली में 'गुड़िया' रेप मामले में लोगों का गुस्सा शनिवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर भी निकला. शिंदे के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की.

इस दौरान पुलिस ने गृहमंत्री आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर रखा था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हो गई.

वहीं इस पूरे मामले पर गृहमंत्री ने शनिवार को वादा किया कि पांच साल की 'गुड़िया' के साथ रेप के मामले को दबाने के लिए अभिभावकों को कथित तौर पर पैसे की पेशकश करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘यह पता करने के लिए जांच चल रही है कि क्या पुलिस की ओर से कोई चूक हुयी है. हम दोषी पाए जाने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमें कुछ समय दीजिए, हम कार्रवाई करेंगे.’

शिंदे ने कहा कि रेप मामले में आरोपी को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है. इस घटना को काफी गंभीर बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे अपराध को रोकने के लिए हर किसी को सतर्क रहना होगा.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
मनोज ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में अपने किराए के कमरे में 'गुड़िया' से कथित रेप किया था. लड़की का परिवार भी इसी घर में रहता है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश और रेप के आरोप में मामला दर्ज किया है.

आरोप है कि उसने कम से कम दो दिन तक अपने कमरे में लड़की को बंधक बनाकर रखा. लड़की 15 अप्रैल की शाम से लापता थी. उसे 17 अप्रैल की सुबह को इमारत के भूतल से बचाया गया. बच्ची दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जिन्दगी और मौत से जूझ रही है. ऑपरेशन के दौरान 'गुड़िया' के शरीर के अंदर से तेल की शीशी और मोमबत्ती निकाली गई है.

इससे पहले 'गुड़िया' से रेप की वारदात से भड़के लोगों ने शुक्रवार को इलाके के सांसद संदीप दीक्षित और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ये दोनों 'गुड़िया' का हाल जानने दयानंद अस्पताल पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ए के वालिया के साथ धक्का-मुक्की भी की.

'गुड़िया' से रेप का मामला तूल पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मकान मालिक पर आरोप है कि उसने किराए पर मकान लगाने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था.

Advertisement
Advertisement