scorecardresearch
 

शरद पवार ने संभाला आईसीसी अध्यक्ष पद

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मोर्गन की जगह ली.

Advertisement
X

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मोर्गन की जगह ली.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने आईसीसी की वाषिर्क बैठक में डेविड मोर्गन की जगह आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाल लिया है.’’ भारत सरकार में कृषि मंत्रालय संभाल रहे 70 वर्षीय पवार दो साल तक इस पद पर रहेंगे. उन्होंने पिछले दो साल में मोर्गन की ‘प्रभावशाली पारी’ की जमकर तारीफ की.

पवार ने कहा, ‘‘डेविड मोर्गन ने आईसीसी संचालन का उदाहरण पेश किया है और हमें अब उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाना है.’’ मोर्गन ने भी आशा जतायी कि 2008 से आईसीसी उपाध्यक्ष पद पर काबिज पवार का कार्यकाल काफी सफल रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से कई लोगों ने मुझे क्रिकेट में मेरे योगदान के लिये धन्यवाद दिया. क्रिकेट को मैंने जितना कुछ दिया है उससे कहीं अधिक इस खेल से मैंने हासिल किया है.’’ पवार आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक इस पद पर रहे थे.

Advertisement
Advertisement