scorecardresearch
 

अब NCP प्रमुख शरद पवार ने बुलाई अलग बैठक, ममता बनर्जी होंगी शामिल!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की एक बैठक में शामिल होंगी. टीएमसी में एक शीर्ष सूत्र ने मंगलवार को जानकारी दी कि ममता भाजपा के खिलाफ उभरते विपक्ष को समर्थन देने के लिए 26 मार्च से चार दिन के दौरे पर नई दिल्ली जाएंगी.

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की एक बैठक में शामिल होंगी. टीएमसी में एक शीर्ष सूत्र ने मंगलवार को जानकारी दी कि ममता भाजपा के खिलाफ उभरते विपक्ष को समर्थन देने के लिए 26 मार्च से चार दिन के दौरे पर नई दिल्ली जाएंगी.

टीएमसी सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'वह शरद पवार द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी. वह इसके साथ ही अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं. सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.'

साथ ही कहा, 'हमारे नेता बैठक तय कराने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं लेकिन अब तक किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.'

Advertisement
इसे भी पढ़ें: शरद पवार को 40 साल पुरानी इस बात पर है पछतावा

बता दें, शरद पवार यह बैठक दिल्ली में करेंगे. इस बैठक का अहम मुद्दा 2019 के लोकसभा चुनाव है इन चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी नेताओं को बुलाया है.

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने इसी महीने की शुरूआत में ममता से मुलाकात की थी उसी समय उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार और उनकी नीतियों को विरोधी माने जाने वाली ममता ने हाल में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए भाजपा विरोधी सभी ताकतों को एकजुट होने का आह्वान किया था.

Advertisement
Advertisement