‘मेरे पिया गए रंगून...’ और ‘कजरा मुहब्बत वाला...’ जैसे गीतों को अपनी शानदार आवाज से सदाबहार बनाने वाली जानी-मानी गायिका शमशाद बेगम का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. शमशाद बेगम की बेटी ऊषा ने बताया, ‘वह पिछले कुछ महीनों से बीमार थीं और अस्पताल में थीं. उनके जनाजे में सिर्फ कुछ मित्र मौजूद थे.’