scorecardresearch
 

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस पर हमला

शिवसैनिकों ने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज के विरोध में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बांद्रा स्थित प्रोडक्शन हाउस पर हमला किया.

Advertisement
X

शिवसैनिकों ने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज के विरोध में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बांद्रा स्थित प्रोडक्शन हाउस पर हमला किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शिवसैनिकों का एक समूह शाहरुख खान तथा उनकी फिल्म की रिलीज के विरोध में उनके प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के बाहर एकत्र हुआ.’’ उन्होंने बताया कि एक प्रदर्शनकारी ने इमारत की तरफ एक बोतल फेंकी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई घायल नहीं हुआ और न ही संपत्ति को नुकसान पहुंचा. स्थिति को जल्दी ही नियंत्रण में कर लिया गया.’’ बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी मांग कर रही है कि आईपीएल-3 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने का पक्ष लेने पर शाहरुख खान को माफी मांगनी चाहिए.
इस बीच शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी ने 'माई नेम इज खान' फिल्‍म देखने वालों को 'शुक्रिया' कहा.  इससे पहले दिन में शिवसैनिकों ने कई स्‍थानों पर फिल्‍म 'माई नेम इज खान' की रिलीज का पुरजोर विरोध किया, इसके बावजूद शाहरुख खान के समर्थक और कई बड़ी हस्तियों ने फिल्‍म का फिल्‍म का आनंद उठाया. बहरहाल, इस मसले पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
Advertisement