फिल्म 'माई नेम इज खान' पर बढ़ते बवाल के बीच शाहरुख खान ने कहा है कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो इसका उन्हें खेद है.
उन्होंने 'ट्विटर' पर संदेश लिखा है कि जाने-अनजाने किसी को ठेस पहुंचाने का उन्हें खेद है. उन्होंने समर्थकों से कहा है कि वे मुंबई और अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. गौरतलब है कि 'माई नेम इज खान' मुंबई समेत देश के कई भागों में रिलीज हो चुकी है, पर शिवसैनिक फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. शाहरुख ने ट्विटर के जरिए संदेश देकर मामले को शांत करने की कोशिश की है. शाहरुख का ताजा बयान क्या रंग लाता है, यह देखा जाना बाकी है.