महाराष्ट्र में आखिर खान की किस्मत का फैसला हो गया. फिल्म माई नेम इज खान रिलीज तो होगी, लेकिन कुछेक थिएटरों में ही. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. मल्टीप्लेक्स मालिक शिवसेना के विरोध का जोखिम उठाने को तैयार तो हुए हैं, मगर कुछ हद तक. यानी हर बड़ी सिनेमा चेन अपने एक एक थिएटर में फिल्म को रिलीज कर रही है. बारह बजे के शो के लिए बुकिंग भी खोल दी गई है.
गुजरात में भी फिल्म माई नेम इज खान का मसला अटकता दिख रहा है. अहमदाबाद समेत राजकोट, जामनगर और भावनगर में फिल्म रिलीज नहीं हो रही है मगर सूरत और वडोदरा में फिल्म रिलीज हो गई है. वीएचपी के विरोध को देखते हुए इन शहरों में सिनेंमा हॉल और मल्टीप्लेक्सेस मालिकों ने फिल्म रिलीज ना करने का फैसला किया है. कुछ दिन पहले वीएचपी ने भी शिवसेना के सुर में सुर मिलाते हुए शाहरूख खान के खिलाफ बयान दिया था, नतीजा मल्टीप्लेक्स और सिनेमा मालिक इस मामले में कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं.
उधर कोलकाता में फिल्म माई नेम इज़ खान को देखने के लिए लोग सिनेमा घरों तक पहुंच रहे हैं, वहां कोई विरोध भी नहीं है, ना ही लोगों के जहन में शिवसेना के विरोध को लेकर कोई सोच है। हालांकि इस मसले पर कोलकाता में लोगों की अपनी अपनी राय है.