scorecardresearch
 

'सीधी बात' में राफेल डील पर बोले रविशंकर- किसी नेता के अहम के लिए JPC जांच नहीं

कानून मंत्री ने कहा कि हमारे मूल विमान का दाम यूपीए की डील से 9 फीसद कम है जबकि हथियारों से लैस विमान का दाम यूपीए से 20 फीसदी कम है. यह बात वायुसेना पहले ही कह चुकी है लेकिन हम राहुल गांधी की तरह गैर जिम्मेदार नहीं है इसीलिए रक्षा डील के बारे में हम खुलकर नहीं बताते हैं.

Advertisement
X
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद से बातचीत (फोटो- आजतक)
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद से बातचीत (फोटो- आजतक)

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बेशर्मी की भाषा बोलेंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर नहीं है. वायुसेना को विमानों की जरूरत थी और राफेल को सबसे बेहतर पाया गया. लेकिन कांग्रेस ने इस डील को 10 साल तक लटकाए रखा, क्या कोई दक्षिणा नहीं मिली थी.

कानून मंत्री ने कहा कि हमारे मूल विमान का दाम यूपीए की डील से 9 फीसद कम है जबकि हथियारों से लैस विमान का दाम यूपीए से 20 फीसदी कम है. यह बात वायुसेना पहले ही कह चुकी है लेकिन हम राहुल गांधी की तरह गैर जिम्मेदार नहीं है इसीलिए रक्षा डील के बारे में हम खुलकर नहीं बताते हैं.

Advertisement

राफेल डील की जेपीसी की जांच पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्याप्त जानकारी नहीं रखने वाले नेता के अहम के लिए जेपीसी का गठन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बोफोर्स में घूस दी गई थी लेकिन यहां सब कुछ ओपन है. इस मामले में दसॉ भी सब साफ कर चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार की मोदी सरकार सरकार में कोई व्यापारी नहीं कह सकता हमने किसी मंत्री को घूस दी है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद और एक महिला को लेकर फ्रांस में चर्चा उठी है, ये हितों के टकराव का मामला हो सकता है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर राफेल के जरिए लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी माताजी, पार्टी कितनी बार भी ये कोशिश करे, लेकिन जिस तरह के शर्मनाक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग हमारे प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने किया है उसकी भर्त्सना करता हूं. ये आजाद भारत में आजतक नहीं हुआ है और ये राहुल गांधी के गैर जिम्मेदाराना आचरण को दर्शाता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बहुत दिन से मजा ला रहे हैं. यूपी में भी दो भाई साथ साइकिल पर चढ़ गए थे, तब भी मजा आएगा की बात कही थी, लेकिन तब हमें 325 सीटें मिली थीं. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की एक गरिमा होती है, इस पद पर उनके पिता, दादी और दादा भी बैठे हैं. देश की सुरक्षा के मामले में हमें एक स्वर से बोलना चाहिए. क्या पाकिस्तान और चीन को इस डील के बारे में बताना चाहिए.

Advertisement

पेट्रोल की कीमतों पर

देश में बढ़ती तेल कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में जनता चाहती है कि सरकार इस पर तुरंत लगाम लगाए. मंत्री से पूछा गया कि कीमतों पर कब लगाम लगेगी तो उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में तेल का उत्पादन कम हो रहा है इसीलिए दाम बढ़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि ड्यूटी एक रुपया भी कम करने पर 20-30 हजार करोड़ तक का असर पड़ता है. प्रदेश सरकार राजस्व के लिए तेल को जीएसटी में नहीं लाने देती है. मंत्री ने कहा कि गांव में बिजली देनी है, आयुष्मान भारत करना है, सड़कें बनानी हैं, डिजिटल-स्किल इंडिया के लिए भी पैसे चाहिए. मिडिल क्लास पर भार नहीं डाला जा रहा, इन योजनाओं का लाभ भी उसे मिलेगा.

आधार कार्ड पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आधार गरीबों की आवाज है. हमने इसके जरिए बिचौलियों की जेब में जाने वाले 90 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. कोर्ट ने कुछ जगहों पर इसे रोका है और सरकार इसपर विचार कर रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार के बिना किसी को सरकारी योजनाओं को लाभ लेने से नहीं रोका जा सकता. मंत्री ने कहा कि आधार गरीबों की पहचान है और इससे उसे मजबूती मिल रही है.

Advertisement

अयोध्या विवाद पर

अयोध्या विवाद पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश चाहता है फैसला जल्दी आए. सबूतों पर कोर्ट को फैसला करना है लेकिन यह कह सकता हूं कि बड़ी संख्या में सबूत मौजूद हैं. लेकिन बाकी मामलों की सुनवाई जल्दी चाहने वाली कांग्रेस इस मामले को ही लटकाना क्यों चाहती है. प्रसाद ने कहा कि हाल में जिस मामले पर कोर्ट का फैसला आया है, उसके जरिए भी इस केस को लटकाने की कोशिश की गई थी.

अर्बन नक्सल मामले पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की आलोचना का अधिकार सबको है लेकिन 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' यह कहने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जब खुद पर आएगी तो यही लोग संविधान की बात कहेंगे लेकिन भारत के खिलाफ बोलते वक्त नहीं सोचेंगे. प्रसाद ने कहा कि बोलने की आजादी है लेकिन भारत को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जिन्हें जनता का सपोर्ट नहीं वो लिखने की क्षमता पर देश को नहीं चलाएंगे.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैंपेन चलाने वाले तो 2001 से मोदीजी का विरोध कर रहे हैं. इनमें से कुछ ने तो 2014 में भी कहा था कि मोदीजी को देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए. लेकिन हम हमेशा से उनके प्रति सहिष्णु रहे हैं. पर जब कोई देश के खिलाफ कदम उठाएगा तो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

Advertisement

बिहार की राजनीति पर

बिहार में गठबंधन की उठापटक पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीशजी से हमारे संबंध गहरे हैं और काफी पुराने हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच में अभी बातचीत होनी है, जब साफ हो जाएगा तब बता दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सहयोगियों को पूरे मौके देने के पक्षधर हैं लेकिन जो महागठबंधन नहीं बना पा रहे हैं वो हमपर आरोप लगा रहे हैं. बिहार में एनडीए एकतरफा जीत दर्ज करेगा.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष में रहें लेकिन भाइयों के बीच झगड़ा न हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पिताजी जो कर के गए हैं उसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

यहां देखें पूरी बातचीत:

Advertisement
Advertisement