scorecardresearch
 

डरबन टेस्‍ट: धोनी व हरभजन से आस | स्‍कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच पहले दिन बारिश के कारण समाप्‍त करना पड़ा. मेहमान गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए स्‍टंप तक 183 रन के स्‍कोर पर टीम इंडिया के 6 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 और हरभजन सिंह 15 रन पर खेल रहे थे.

Advertisement
X

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच पहले दिन बारिश के कारण समाप्‍त करना पड़ा. मेहमान गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए स्‍टंप तक 183 रन के स्‍कोर पर टीम इंडिया के 6 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 और हरभजन सिंह 15 रन पर खेल रहे थे.

टॉस जीतने के बाद द. अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आउट किया. स्‍टेन ने सहवाग को 25 रन के निजी योग पर कालिस के हाथों कैच कराया. स्‍टेन ने भारत को दूसरा झटका मुरली विजय के रूप में दिया. विजय 19 रन बनाकर विकेट के पीछे मार्क बाउचर को कैच दे बैठे.

जल्‍द लगे दो झटकों के बाद सचिन और द्रविड़ की जोड़ी ने 31 रन की साझेदारी की तभी त्‍सोतोबे ने भारत को एक और करारा झटका देते हुए मास्‍टर ब्‍लास्‍टर तेंदुलकर को मात्र 13 रन के निजी स्‍कोर पर चलता किया.

स्‍टेन ने भारत पर अपना कहर जारी रखते हुए राहुल द्रविड़ को जल्‍द चलता किया. द्रविड़ 25 रन बनाकर मार्क बाउचर के हाथों कैच आउट हो गए. द्रविड़ के आउट होने के बाद ही स्‍टेन ने वीवीएस लक्ष्‍मण (38) को भी त्‍सोतोबे के हाथों लपकवाकर चलता किया. त्‍सोतोबे ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए चेतेश्‍वर पुजारा को भी चलता किया. उन्‍होंने 19 रन बनाए.

Advertisement

टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्‍योंकि इस मैच में जीत हासिल करने पर सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो जाएगी. डरबन में हारने पर भारत सीरीज से भी हाथ धो बैठेगा.

गौरतलब है कि कुल तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका पहले ही जीत चुका है.

Advertisement
Advertisement