साल 2010 में खेल-जगत में भारत का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. ऐसा लगा, जैसे भारत खेल की दुनिया की महाशक्ति बनने को तैयार खड़ा है.
बात चाहे कॉमनवेल्थ गेम्स की हो या फिर एशियाई खेलों की, देशवासियों की उम्मीदों पर हमारे खिलाड़ी एकदम खरा उतरे. ऐसे में सवाल उठता है कि साल 2010 में असली हीरो कौन साबित हुए- क्रिकेटर, एथलीट या अन्य खेलों के दिग्गज.
इस मसले पर आप तमाम सवालों के जवाब पा सकते हैं आजतक की एंकर पूनम शर्मा से लाइव चैट के जरिए. आप सवाल अभी से पूछ सकते हैं. जवाब 4 बजे शाम से दिए जाएंगे.