बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने शिक्षक पर आरोप लगाया कि स्कूल देर से आने के कारण शिक्षक ने उसकी पेट में लात मारी.
छात्रा के परिवार की शिकायत पर उपायुक्त एफ सी भगत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.
छात्रों के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली इस 17 वर्षीय छात्रा ने बताया, ‘स्कूल देर से आने के कारण शिक्षक ने मुझे लात से मारा. शिक्षक ने मुझे अंदर आने को कहा और जब अंदर गई, तो उसने मुझे इतनी जोर से मारा कि मैं बेहोश हो गई. मेरे परिजनों को बुलाया गया, जो मुझे अस्पताल ले गए.’