कई बार आप ऐसी टेलीविजन की कल्पना करते हैं जिस पर प्रसारित हो रहे किसी पाक कला कार्यक्रम में आप कोई स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ को बनाने की विधि के साथ ही उसके बनने के बाद उसकी सुगंध भी ले सकें. आप यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि आपकी यह सोच जल्द ही सच्चाई में बदलने वाली है.
द टलीग्राफ के अनुसार जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टेलीविजन सेट बनाया है जिसके बारे में उनका दावा है कि वह उसमें दिखायी जाने वाले चित्रों के अनुरूप गंध भी छोड़ेगा. इसे स्मेलो-विजन का नाम दिया गया है.
वैज्ञानिकों के अनुसार टेलीविजन पर जब किसी मेले की चित्र प्रसारित होगा तब इसे देखने वाले को उसमें दिखायी देने वाली मिसरी के पाग की सुगंध भी मिलेगी. इसके साथ ही यदि आप अपने छुट्टियों की तस्वीरें देख रहे हैं तो आपको समुद्र की गंध भी मिलेगी.
रिपोर्ट के अनुसार टेलीविजन में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसमें लगा प्रिंटर स्याही के बजाय छोटी मात्रा में गंध छोड़ता है. इसे बनाने वाले तोक्यो स्थित कियो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के प्रमुख डा़ केनिची ओकादा ने कहा, ‘हमने इस टेलीविजन में इंकजेट प्रिंटर तकनीक का इस्तेमाल किया है. यह प्रिंटर स्याही के बजाय बहुत कम मात्रा ऐसी सामग्री छोड़ेगा जिससे आवश्यक सुगंध पैदा किया जा सके.’