केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सत्यम कंप्यूटर के संस्थापक बी. रामलिंग राजू और अन्य लोगों के खिलाफ चौथा आरोप पत्र दाखिल करेगी.
सीबीआई के डीआईजी लक्ष्मी नारायण के मुताबिक, एजेन्सी मामले में आरोपी राजू और अन्य के खिलाफ धन विदेश भेजने के मामले में चौथा आरोप पत्र दाखिल करेगी. सीबीआई पहले ही इन आरोपियों के खिलाफ तीन आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.
नारायण ने बताया, ‘हमने कुछ खातों की पड़ताल में सहायता के लिए छह देशों को पत्र भेजे हैं. हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं जिनके आधार पर हम अन्य आरोप पत्र दाखिल करेंगे.’