scorecardresearch
 

फ्रांस के स्थानीय चुनावों में सरकोजी हारे

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की सत्तारूढ़ पार्टी को अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनावों से पहले स्थानीय निकाय चुनावों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की सत्तारूढ़ पार्टी को अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनावों से पहले स्थानीय निकाय चुनावों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

फ्रांस के सौ विभागों में पाषर्दों के निर्वाचन के लिये दूसरे दौर के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी (पीएस) को 36 फीसदी मत पड़े जबकि सरकोजी की यूएमपी पार्टी को सिर्फ 20 फीसदी मत पड़े. नेशनल फ्रंट को 12 फीसदी मत मिले.

एक चुनावी संस्था के मुताबिक चूंकि पहले दौर में कम मतदान हुआ और सिर्फ 44 फीसदी लोग मतदान के योग्य थे. पीएस के नेता मार्टिन ऑबरी ने कल कहा कि फ्रांस के लोगों ने बदलाव का रास्ता खोल दिया है और हमें इसका लाभ मिलने वाला है. ऑबरी 2012 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं.

एक अन्य प्रमुख समाजवादी फ्रैंकोइस होलांडे ने कहा, ‘मतदान से मुझे पता चला कि निकोलस सरकोजी के दिन लद गये हैं. फ्रांस के लोग नया वक्त, नया चक्र चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement