महानगरों पर मंडरा रहे आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की मंगलवार दिनभर की मुम्बई यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार अपने अमेरिकी समकक्ष के विपरीत सारकोजी पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ मंगलवार को हवाई अड्डे से दक्षिणी मुम्बई कार से ही जायेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को हेलीकॉप्टर सेवा मिली थी.
सारकोजी मंगलवार 10 बजकर 40 मिनट पर विमान से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर उतरेंगे, जहां से वह वर्ष 2008 के मुम्बई हमले के शहीदों और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26/11 स्मारक जायेंगे.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति उसके बाद 12 बजे ओबरॉय होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां मुम्बई हमले के दौरान फ्रांसीसी नागरिकों की जान बचाने के लिए ताज और ओबरॉय के प्रबंधन को सम्मानित किया जाएगा.
वे सवा दो बजे ताज होटल में एक व्यापारिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे. ताज और ओबराय दोनों ही वर्ष 2008 में 26 नवंबर को आतंकवादी हमले का निशाना रहे थे.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ओबामा के विपरीत फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर खतरे की संभावना उतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन हम कोई भी कोताही नहीं कर रहे हैं. यह शहर आतंकवादी संगठनों की नजरों पर है और राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं.’’