scorecardresearch
 

मुंबई में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सरकोजी

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी मुंबई दौरे के साथ अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा का समापन करेंगे. मुंबई में वह मंगलवार को 26/11 के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे और उद्योगपतियों को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
X

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी मुंबई दौरे के साथ अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा का समापन करेंगे. मुंबई में वह मंगलवार को 26/11 के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे और उद्योगपतियों को भी संबोधित करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सरकोजी नयी दिल्ली से यहां सुबह पहुंचेंगे और पहले मरीन ड्राईव पर पुलिस स्मारक का दौरा करेंगे जो नवंबर 2008 में आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए सुरक्षाकर्मियों की याद में बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ट्राइडेंट ओबेराय होटल में विशेष स्मृति सभा में भी हिस्सा लेंगे जहां वह उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित कर सकते हैं.

मुंबई में सारकोजी का अंतिम कार्यक्रम सीआईआई और फिक्की की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित उद्योगपतियों की बैठक को संबोधित करना होगा. यह कार्यक्रम होटल ताज पैलेस में होगा जो हमले का दूसरा स्थल था.

Advertisement

सीआईआई ने कहा कि फ्रांस के आर्थिक मामलों एवं वित्त मंत्री एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष दीपक पारेख को फ्रांस के ‘नाईट इन द आर्डर आफ द लेजन डी आनर’ सम्मान से सम्मानित करेंगे.

सरकोजी उद्योगपतियों के साथ एक घंटे की बैठक के बाद वापस फ्रांस लौट जाएंगे जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक के दौरान कोई संधि होगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement