scorecardresearch
 

सबरीमला मंदिर को बचाने के लिए रथयात्रा निकालेगी BJP

पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि पार्टी ने सबरीमला मुद्दे पर प्रदर्शन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी का विरोध जारी रखने का फैसला किया है.

Advertisement
X
सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)
सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)

केरल प्रदेश बीजेपी ने सबरीमला मंदिर के रीति रिवाजों और परंपरा की रक्षा के लिए रथयात्रा निकालने की घोषणा की. यह घोषणा रविवार (28 अक्टूबर) को की गई. बीजेपी प्रदेश प्रमुख पीएस श्रीधरन पिल्लई ने संवाददाताओं को बताया कि एनडीए के नेतृत्व में यह यात्रा आठ नवंबर को कासरगोड से शुरू होगी और 13 नवंबर को पथनमथिट्टा में संपन्न होगी.

पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि पार्टी ने सबरीमला मुद्दे पर प्रदर्शन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी का विरोध जारी रखने का फैसला किया है. बीजेपी कार्यकर्ता यहां 30 अक्टूबर को डीजीपी कार्यालय के सामने एक दिन का अनशन करेंगे.

गौरतलब है कि मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया जा रहा है. सबरीमाला मंदिर की पुरानी परंपरा है कि 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

Advertisement

स्मृति ईरानी दे चुकी हैं विवादित बयान

सबरीमाला में 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विवादित बयान दे चुकी हैं. इस मामले पर अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि जब रजस्वला अवस्था में महिलाएं खून से सना पैड लेकर दोस्त के घर नहीं जातीं तो भगवान के घर कैसे जा सकती हैं. हालांकि उनके इस बयान पर सवाल उठने लगे तब स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि ये फेक न्यूज है और वो जल्द ही इसका वीडियो पोस्ट करेंगी.

Advertisement
Advertisement