विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उन पर चल रहे दुष्कर्म मामले में मीडिया द्वारा उनके, उनके परिवार और आश्रम के बारे में अटकलें लगाने व काल्पनिक खबरें दिखाने पर रोक लगाई जाए.
वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति पी. सतशिवम की पीठ के सामने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही की सही रिपोर्टिग पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आसाराम के आश्रम को वेश्यालय की तरह पेश करने वाली काल्पनिक खबरों को रोका जाना चाहिए.
इस आश्रम में आसाराम से जुड़े लोगों के 10,000 बेटे-बेटियां पढ़ते हैं और मीडिया की खबरों का उन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई 21 अक्टूबर को की जाएगी.