आसाराम को लेकर एक और बात सामने आई, जिसे सुनकर आपकी हैरानी की हद नहीं रहेगी. आसाराम के सेवादार शिवा के खुलासे के बाद उनके एक और करीबी सेवादार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सेवादार का कहना है कि आसाराम अपने सभी पुरुष सेवादारों को खास किस्म की जड़ी-बूटी देकर उन्हें नामर्द बना देता है.
पढ़ें- बीवी रही थी कभी आसाराम की शिष्या, पति ने छोड़ा
शिवनाथ नाम का पूर्व सेवादार दिल्ली, इलाहाबाद, अलीगढ़, नेमिष और शाहजहांपुर के आश्रम में उनका बेहद खास सेवादार रहा है. सेवादार ने बताया कि आसाराम अपने सेवादारों को नामर्द बनाने के लिए केले की जड़ का पानी और गोंद कतीरा खिलाते थे, जिससे उनकी काम-वासना कई दिनों के लिए बिल्कुल शान्त हो जाती थी.
पढ़ें- आसाराम को है यौन शोषण करने की बीमारी!
आसाराम लोगों को नामर्द बनाने के लिए जड़ी-बूटी इसलिए देते थे कि उनका अपनी पत्नियों से ध्यान हट जाये और वो आसाराम की सेवा में लगे रहें. साथ ही आसाराम की आन्तरिक सेवा में लगी लड़कियों और सेविकाओं के प्रति भी उनमें कामवासना ना जागे.
पढ़ें- आसाराम पर इल्जाम लगाने वाली लड़की गायब
आलम ये है कि नामर्द बनाने के लिए सेवादारों को दी जाने वाली दवा से कई सेवादारों के परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गये हैं.