राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की व्यंजन सूची को लेकर ढेरों शिकायतों के मद्देनजर रेलवे ने इन प्रमुख ट्रेनों में नियमित भोजन को बहाल करने का फैसला किया है.
रेलवे ने 17 अक्तूबर से प्रमुख सेवाओं के लिए व्यजंन और दर सूची में बदलाव कर दिया है. लंबी दूरी की राजधानी और दूरंतो ट्रेनों में प्रत्येक वैकल्पिक आहार के रूप में 'कॉम्बो मील' की नई अवधारणा लागू की गई थी. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यात्रियों ने कॉम्बो मील का विरोध किया और परिणाम स्वरूप हमने इसे नियमित भोजन से बदलने का फैसला किया है.'
हालांकि, व्यंजन सूची में बदलाव से किराए के रूवरूप पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में भोजन से संबंधित पैसा टिकट के किराए में शामिल होता है.