टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा को येल चीफ एक्जीक्यूटिव लीडरशिप इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठित ‘लीजेंड इन लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस दिग्गज उद्योगपति को 64वीं येल सीईओ लीडरशिप समिट में यहां येल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रिचर्ड सी लेविन इस पुरस्कार से नवाजा.
टाटा को प्रतिष्ठित ‘फोर्चून’ पत्रिका द्वारा विश्व के शीर्ष आठ व्यापारियों में चुना गया है.