scorecardresearch
 

मैं भी मनुष्य हूं, चाहता हूं दूसरों को मौका मिले: रतन टाटा

उत्तराधिकार योजना की अटकलों के बीच 71 अरब डालर के टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को कहा कि वह पद से हटना चाहते हैं और दूसरे को मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
X

उत्तराधिकार योजना की अटकलों के बीच 71 अरब डालर के टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को कहा कि वह पद से हटना चाहते हैं और दूसरे को मौका देना चाहते हैं.

समूह की कंपनी टीसीएस की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा कंपनी में सेवानिवृत्ति नीति के साथ-साथ उनकी सेवानिवृत्ति योजना के बारे में पूछे जाने पर रतन टाटा ने कहा, ‘हम भी मनुष्य हैं और हमें अवश्य पद से हटना चाहिए और दूसरों को मौका देना चाहिए.’

इससे पहले, इस सप्ताह नोएल टाटा को टाटा इनवेस्टमेंट कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किये जाने के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गयी थी कि वह अपने सौतेले भाई रतन टाटा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

बहरहाल, इस बारे में संपर्क किये जाने पर प्रवक्ता ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. टाटा समूह में गैर कार्यकारी अध्यक्ष के लिये उम्र सीमा 75 वर्ष है और रतन टाटा की कार्यावधि दिसंबर 2012 को समाप्त हो रही है.

Advertisement
Advertisement