दिल्ली में आए दिन आम महिलाओं के साथ बदसलूकी की खबरें आती रहती हैं लेकिन गुरुवार की रात को एक खास महिला भी दिल्ली की सड़कों पर बदसलूकी का शिकार बनीं. ये महिला बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव वाणी त्रिपाठी हैं जिनके साथ नशे में धुत 5 लोगों ने दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में बदसलूकी की.
वाणी ने आरोप लगाया है कि सावित्री सिनेमा के समीप रात को स्कार्पियो में सवार 5 लोगों ने उनकी कार में जबरन घुसने की कोशिश की और उनके ड्राइवर के साथ भी बदसलूकी की.
वाणी ने कहा कि सभी 5 लोग नशे में धुत थे. वाणी ने दिल्ली पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करा दी है.
खाकी और खादी से भी महफूज नहीं महिलाएं!
पुलिस का मानना है कि टक्कर के बाद झगड़ा हुआ लेकिन बदसलूकी जैसी कोई बात नहीं हुई है.