scorecardresearch
 

अभिनेत्री कुनिका लाल से बदसलूकी, केस दर्ज

अभिनेत्री कुनिका लाल ने मुंबई के एक विधायक के बेटे के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
कुनिका लाल
कुनिका लाल

अभिनेत्री कुनिका लाल ने मुंबई के एक विधायक के बेटे के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया है.

कुनिका लाल ने अंधेरी के विधायक बलदेव खोसला के बेटे सिद्धार्थ खोसला के खिलाफ ओशिवारा थाने में केस दर्ज करवाया है. कुनिका का आरोप है कि विधायक के बेटे ने उन्‍हें भद्दी-भद्दी गालिया दीं और बदसलूकी की. पुलिस ने धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

दूसरी ओर, विधायक बलदेव खोसला ने आजतक से बात करते हुए बदलसलूकी के मामले से साफ इनकार किया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर उनके बेटे से किसी तरह की गलती हुई है, तो वे माफी मांगते हैं.

गौरतलब है कि कुनिका लाल अभिनेत्री होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्‍य भी हैं. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement