scorecardresearch
 

लड़की का आरोप, दिल्ली पुलिस ने की बदसलूकी

गैंगरेप के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही एक लडकी ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
दिल्ली
दिल्ली

गैंगरेप के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही एक लडकी ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

प्रदर्शन में शामिल होने वाली एक लड़की का आरोप है कि संसद मार्ग थाने में पुलिसवालों ने उसके साथ बदसलूकी की. लड़की के मुताबिक वो सुबह अपने दोस्त के साथ इंडिया गेट जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वहां धारा 144 होने की वजह से उसे हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले जाया गया.

लड़की का आरोप है कि थाने में पुलिसवालों ने उसका चश्मा तोड़ दिया और उसे चांटे भी मारे. जब वो पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई तो उन्होंने शिकायत भी दर्ज नहीं की.

इस मामले में एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर रात भर संसद मार्ग थाने के बाहर हंगामा चलता रहा. उनके साथ कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी भी थे. उनका आरोप था कि थाने में लड़की के साथ अमानवीय सलूक किया गया.

Advertisement
Advertisement