scorecardresearch
 

इस्लामी कैलेंडर के आधार पर आज से शुरू हुआ रमजान

इस्लामी कैलेंडर का पवित्र माह रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया. फतेहपुरी रयात हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि बुधवार को चांद नहीं दिखा था और ऐसे में रमजान गुरुवार से शुरू नहीं हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इस्लामी कैलेंडर का पवित्र माह रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया. फतेहपुरी रयात हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि बुधवार को चांद नहीं दिखा था और ऐसे में रमजान गुरुवार से शुरू नहीं हुआ.

गुरुवार को शाबान महीने का आखिरी दिन था और ऐसे में शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हुआ. रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से पहले और डूबने तक की अवधि के दौरान खाने-पीने दूर रहते हैं.

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कामना है कि यह पवित्र महीना समाज में सद्भाव और एकजुटता की भावना बढ़ाए.’

रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement