समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को सीने में तकलीफ और पेट में दर्द के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.
यादव (68) को बुधवार को हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश यादव की निगरानी में भर्ती कराया गया.
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘उनकी हालत स्थिर है और उनकी बीमारी का उपचार चल रहा है.’ चिकित्सक के अनुसार यादव को लंबे समय से ‘इस्कीमिक’ हृदय संबंधी बीमारी रही है और उसी क्रम में उनका उपचार चल रहा है.
चिकित्सक ने कहा कि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है.