भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा (राखी) बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और सम्मान के इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है. राखी और मिठाइयों की दुकानें सज चुकी हैं और दूर-दूर से बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही हैं.
तेलंगाना की सांसद के. कविता ने रक्षा बंधन को अनोखे अंदाज में मनाया, उन्होंने अपने भाई को इस मौके पर हेलमेट गिफ्ट किया.
Telangana: TRS MP K Kavitha celebrates #RakshaBandhan with brother KT Rama Rao, gifts him a helmet pic.twitter.com/YmjlXnIXeJ
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
Amritsar, Punjab: Women celebrate #RakshaBandhan with BSF personnel at Wagah border. pic.twitter.com/Gs01ImGINr
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
राजधानी दिल्ली और यूपी सरकार ने रक्षा बंधन पर राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को टिकट माफ करने का फैसला लिया है. साथ ही चीन के साथ सीमा विवाद के चलते इस बार स्वदेशी राखियों का चलन बढ़ा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग लगातार रक्षाबंधन पर चाइनीज राखी का इस्तेमाल ना करने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हजारों साल पुराना है रक्षाबंधन का इतिहास, वैदिक काल से जुड़े हैं तार
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पर तैनात जवानों को भी राखी बांधी गई. देश की सुरक्षा में तैनात जवान रक्षाबंधन पर भी अपनी ड्यूटी करते हैं ऐसे में स्थानीय लड़कियों और महिलाओं ने जवानों को राखी बांध उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार जाहिर किया. इसके अलावा शहीदों के परिवारों भी आज राखी का पर्व मनाएंगे.
राखी पर चढ़ा लाल टमाटर का रंग
यूपी के गाजियाबाद में राखी विक्रेताओं ने खरीददारों को लुभाने के लिए नई-नई तरकीबें निकाली हैं. यहां राखी के साथ टमाटर मुफ्त देने का ऑफर चल पड़ा है. अगर कोई खरीददार एक हजार रुपए से ज्यादा की राखियां खरीदता है तो उसे एक किलो टमाटर मुफ्त में मिलेंगे. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में दुकानदारों का यह ऑफर कारगर साबित हो सकता है. देशभर में बारिश के बाद टमाटर के दाम 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.