scorecardresearch
 

यूपी में सीएम ने दिए 90 हजारों बहनों को राखी गिफ्ट

रक्षाबंधन के मौके पर उत्‍तर प्रदेश में बहनों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से शानदार तोहफा मिला है. इस तोहफे के पाने वालों की संख्या भी कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि करीब 90 हजार हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

रक्षाबंधन के मौके पर उत्‍तर प्रदेश में बहनों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से शानदार तोहफा मिला है. इस तोहफे के पाने वालों की संख्या भी कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि करीब 90 हजार हैं.

यूपी की बहनों को ये गिफ्ट मिला है कन्या विद्या धन के रूप में जिसके तहत 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली मेधावी लडकियों को 30 हजार रुपये के चेक दिए जा रहे हैं. रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर राज्य सरकार 16 और 17 तारीख को खास अभियान चलाकर ये चेक बांट रही है.

विधानसभा चुनाव सर पर हैं और कन्या विद्याधन पाने वाली तमाम लड़कियां ऐसी हैं जो इस बार चुनाव में पहली बार वोट डालेंगी. इसलिए अखिलेश यादव सरकार इस योजना के पीछे पूरी ताकत लगा रही है. बुधवार को लखनऊ में कन्याविद्या धन का चेक बांटने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें बहनों से वोटों की दरकार है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि मेधावी लड़कियों को अच्छे नंबर लाने पर सरकार तोहफा दे रही है. लेकिन दुबारा सरकार में आने के लिए उन्हें भी अच्छे नंबर की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement